गोवा क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में हिरासत में, 25 मौतों मामले में बड़ा एक्शन

Goa nightclub fire, Luthra brothers arrested, Thailand detention, Birch by Romeo Lane fire, Goa fire investigation, Delhi to Phuket escape, non-intentional homicide case, nightclub safety lapse, 25 people dead Goa fire,

गोवा। गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब अग्निकांड मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और इसी बीच एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है। 25 लोगों की जान लेने वाली इस भीषण आग के बाद दोनों भाई भारत से फरार होकर दिल्ली से फुकेट के लिए उड़ान भर गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोवा पुलिस ने दोनों के पासपोर्ट पहले ही सस्पेंड कर दिए थे, ताकि वे विदेश में शरण न ले सकें और भारत वापस लाए जा सकें।

गौरतलब है कि ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 20 स्टाफ और 5 पर्यटक शामिल थे। हादसा इतना अचानक था कि कई लोग बाहर निकल ही नहीं पाए। जांच में सामने आया कि आग लगने के समय क्लबर मालिकों की ओर से कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था और सुरक्षा इंतजाम भी बेहद कमजोर थे।

सूत्रों के मुताबिक, जिस समय रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी थी, उसी दौरान लूथरा ब्रदर्स ने जल्दबाजी में थाईलैंड की टिकट बुक की और कुछ घंटों बाद दिल्ली एयरपोर्ट से देश छोड़कर भाग निकले। उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और गंभीर लापरवाही के तहत केस दर्ज है। अब थाईलैंड में हिरासत के बाद भारत सरकार और गोवा पुलिस उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज कर सकती है। पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही दोनों को भारत लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *