कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीती रात स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीनों की मौत गला घोंटकर की गई है। मृतकों में अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक और बिलासपुर से आए एक अन्य युवक का नाम शामिल है, जिसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
घटना उरगा थाना क्षेत्र के कुदरीपारा स्थित अशरफ मेमन के स्क्रैप यार्ड की है। शुरुआती जांच के अनुसार, रात में 8–10 लोग यार्ड में एकत्रित हुए थे। बातचीत के दौरान किसी विवाद की शुरुआत हुई, जिसके बाद हालात बिगड़ते गए। चर्चा यह भी है कि घटना के दौरान कथित रूप से तंत्र-मंत्र से जुड़े कुछ अनुष्ठान चल रहे थे, जिस पर विवाद गहराया और तीन लोगों की हत्या कर दी गई।
सूत्रों के अनुसार, वारदात के समय अशरफ के पुत्र यार्ड के बाहर मौजूद थे। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच को तेज कर दिया है। हत्या के कारणों को लेकर कई पहलुओं पर जांच की जा रही है, जिसमें तंत्र-मंत्र, आपसी विवाद और पुराने रंजिश जैसे एंगल शामिल हैं।
अशरफ मेमन का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह लंबे समय से अवैध कबाड़ कारोबार और राखड़ परिवहन से जुड़ा हुआ था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, चोरी, मारपीट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस इस घटना को उसके पुराने आपराधिक नेटवर्क से भी जोड़कर देख रही है। यह ट्रिपल मर्डर कोरबा शहर में सनसनी का विषय बना हुआ है और लोग घटना की असल वजह जानने का इंतजार कर रहे हैं।

