शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ी: गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद दिल्ली-भोपाल में सख्त इंतजाम

Shivraj Singh Chouhan Security, Z Plus Security, Home Ministry Alert, Central Agriculture Minister, MP Former Chief Minister, Delhi Bhopal Security, MHA Input, High Security Alert, VVIP Security India, Police Barricading, Intelligence Alert,

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय से मिले ताजा इनपुट के आधार पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है। इसके तहत दिल्ली और भोपाल स्थित उनके सरकारी आवासों के बाहर अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन हालिया इनपुट के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा मानकों की दोबारा समीक्षा करते हुए इसे और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से मध्य प्रदेश के डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को स्पष्ट निर्देश भेजे गए हैं कि मंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निर्देश जारी होते ही भोपाल और दिल्ली—दोनों स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था तुरंत बढ़ा दी गई। भोपाल में 74 बंगला क्षेत्र स्थित बी-8 आवास के चारों ओर अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है। बंगले के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ निगरानी भी बढ़ा दी गई है। देर रात तक बंगले के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई।

वहीं, दिल्ली में स्थित उनके सरकारी आवास पर भी सुरक्षा इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं। प्रवेश और निकास बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इनपुट मिलने के बाद भोपाल और दिल्ली दोनों जगह तत्काल अलर्ट जारी कर दिया गया। स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा से जुड़े हर पहलू की समीक्षा की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके। फिलहाल, शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र और राज्य स्तर पर लगातार समन्वय बना हुआ है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *