CG में न्याय मांगने थाने पहुंची दुष्कर्म पीड़िता से बदसलूकी, हवलदार पर चरित्र पर सवाल उठाने और धमकी देने का आरोप

काेरबा। कोरबा जिले में न्याय की उम्मीद लेकर थाने पहुंची दुष्कर्म पीड़िता को कथित तौर पर अपमान और धमकी का सामना करना पड़ा है। पीड़िता ने बांकीमोंगरा थाना में पदस्थ एक हवलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। आरोप है कि हवलदार ने न सिर्फ पीड़िता के चरित्र पर सवाल उठाए, बल्कि गाली-गलौज करते हुए उसे धमकाया भी।

पीड़िता के अनुसार, उसकी पहचान मोबाइल फोन के जरिए बलगी निवासी विनोद कश्यप (21) से हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्रेम संबंध बने। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से इंकार कर दिया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर 12 नवंबर 2025 को बांकीमोंगरा थाना में विनोद कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया।

पीड़िता का आरोप है कि मामला दर्ज होने के बावजूद कई दिनों तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 10 दिसंबर को जब वह केस की प्रगति जानने थाने पहुंची, तो उसकी मुलाकात हवलदार राजेश कंवर से हुई। पीड़िता का कहना है कि हवलदार ने उसे ही दोषी ठहराते हुए कहा कि उसके कई लड़कों से संबंध हैं और पहले खुद को देखने की सलाह दी। इतना ही नहीं, आरोपी की गिरफ्तारी से पहले उसे उल्टे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी विनोद कश्यप को न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। हवलदार की कथित गाली-गलौज और धमकी से आहत होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत में अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने की बात कही गई है। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिसकर्मी पर लगाए गए आरोपों की भी जांच कराई जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *