यात्रियों की बढ़ी समस्या, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 7 ट्रेनें हुई रद्द

Chhattisgarh Train Cancellation, SECR Train Update, Korba Train Rerouting, Ballarshah-Kazipet Section Work, South East Central Railway, Patna-Charlapalli Express Cancelled, Yashwanthpur-Korba Express Delay, Railway Non-Interlocking Work, Train Schedule Update,

रायपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन दक्षिण मध्य रेलवे (SECR) के सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के बीच तीसरी लाइन और नई लाइन की कमीशनिंग के लिए प्री-एनआई और एनआई कार्य के कारण प्रभावित होगा। इस काम के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित सात प्रमुख ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

गंजा से कोरबा तक की गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस को 28, 31 जनवरी और 4, 7, 11 व 14 फरवरी को छह फेरे के लिए रद्द किया गया है। वहीं, कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस संख्या 22648 को 26, 29 जनवरी तथा 2, 5, 9 व 12 फरवरी को रद्द रखा गया है। सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (07005) को 26 जनवरी और 2, 9 फरवरी को तीन फेरे रद्द किए गए हैं। रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (07006) 29 जनवरी, 5 और 12 फरवरी को तीन फेरे के लिए रद्द रहेगी।

पटना-चर्लपल्ली एक्सप्रेस (03253) को 26, 28 जनवरी और 2, 4, 9, 11 फरवरी को छह फेरे के लिए रद्द किया गया है। इसके अलावा चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस (07255) 28 जनवरी, 4 और 11 फरवरी तथा 07256 गाड़ी 30 जनवरी, 6 और 13 फरवरी को तीन फेरे के लिए रद्द रहेंगी।

कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा और उनमें देरी की संभावना है। उदाहरण के लिए, 27 जनवरी और 3, 10, 13 फरवरी को यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस (12251) को काचीगुडा, निजामाबाद, मुदखेड़, पिंपलखुटी, नागपुर, दुर्ग और बिलासपुर होते हुए सिकंदराबाद तक परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा। इसके अलावा 11 फरवरी को दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17008) भी लगभग 1 घंटा 15 मिनट की देरी से चलेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच करें और आवश्यक तैयारी करके ही स्टेशन आएं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *