घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत: दिल्ली में रेड अलर्ट, उड़ानें-ट्रेनें प्रभावित

Fog, Cold Wave, Dense Fog, North India Weather, Delhi Red Alert, IMD Alert, Uttar Pradesh Weather, Haryana Weather, Punjab Weather, Train Delay, Flight Cancelled, Poor Visibility, Winter Season, Weather Update,

दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण पूरा उत्तर भारत इन दिनों घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। शुक्रवार को पंजाब से लेकर बिहार तक कई इलाकों में कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। हालात ऐसे रहे कि सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई राज्यों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया, वहीं कुछ जगहों पर कक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और सतर्क रहने की सलाह दी है।

यूपी में कोहरे और गलन वाली ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आगरा, बरेली, सहारनपुर, गोरखपुर, अंबाला, अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना, ग्वालियर और भागलपुर जैसे शहरों में सुबह के समय दृश्यता शून्य दर्ज की गई। बरेली मंडल में आठवीं तक के सभी स्कूल 20 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं। मेरठ, आगरा और आसपास के जिलों में दोपहर तक कोहरा छाया रहा।

वाराणसी में सुबह 10 बजे तक घना कोहरा रहा और दृश्यता 100 मीटर तक सिमट गई। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में भी ठंड और कोहरे का असर दिखा। रेल सेवाओं पर भी इसका बड़ा असर पड़ा। दिल्ली आने वाली 40 से ज्यादा ट्रेनें दो घंटे से अधिक देरी से पहुंचीं, जबकि कई ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा।

हवाई यातायात भी प्रभावित रहा। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 177 उड़ानें रद की गईं और करीब एक हजार उड़ानें देरी से चलीं। वाराणसी और देहरादून एयरपोर्ट से भी कई उड़ानें रद या विलंबित रहीं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राहत के आसार कम हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *