कार की बोनट पर तलवार से केक काट रहे थे युवक-युवतियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Birthday Celebration, Sword Cake Cutting, Korba News, Manikpur Police Chowki, Public Nuisance, Illegal Weapon, Youth Misconduct, Roadside Party, Police Action,

कोरबा। शहर में बीच सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर जन्मदिन मनाने का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है। गाड़ियों की बोनट पर केक रखकर तेज म्यूजिक, शोर-शराबा और हथियारों का प्रदर्शन अब आम होता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कोरबा में सामने आया, जहां कार की बोनट पर तलवार से केक काटने की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों की पार्टी पर पुलिस ने समय रहते ब्रेक लगा दिया।

घटना मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि जांजगीर-चांपा जिले से कुछ युवक और नाबालिग स्कॉर्पियो और अर्टिगा कार से कोरबा पहुंचे थे। मुड़ापार स्थित हेलीपैड के पास एक नाबालिग के जन्मदिन का जश्न मनाने की योजना थी। कार में लगे साउंड सिस्टम से तेज आवाज में गाने बज रहे थे और बोनट पर केक रखकर तलवार से काटने की तैयारी की जा रही थी।

इसी दौरान किसी राहगीर ने हथियार लहराने की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर युवक-युवतियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तलवार को गाड़ी में छिपाने की कोशिश की गई, लेकिन तलाशी के दौरान पुलिस ने तलवार बरामद कर ली।

जांच के दौरान एक युवक ने राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी को चौकी ले गई। वहां युवकों की क्लास ली गई और नाबालिग लड़कियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सख्त समझाइश के बाद सुपुर्द किया गया। मुख्य आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, वहीं नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों का चालान भी काटा गया।

बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि अभिभावकों की लापरवाही के कारण बच्चे गलत गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। देर रात बाहर रहना और हथियारों के साथ जश्न मनाना गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस ने भी युवाओं से कानून का पालन करने और सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतों से बचने की अपील की है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *