छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्रों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, रायपुर समेत कई जिलों में मौसम ठंडा

Chhattisgarh, Dense Fog, Cold Wave, Weather Alert, Surguja Division, Bilaspur Division, Raipur, Khairagarh, Chhuikhadan, Gandei, Rajnandgaon, Kabirdham, Bemetra, Gourela-Pendra-Marwahi, Korea, Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur, Surajpur, Jashpur, Balrampur, Minimum Temperature, Maximum Temperature,

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के मध्य हिस्से में अगले दो दिन शीतलहर के हालात बनने और उत्तरी इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों तक रायपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, कबीरधाम और बेमेतरा जिलों के कुछ हिस्सों में शीतलहर के हालात बने रहने की संभावना है। वहीं, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर कोहरा मध्यम से घना रह सकता है। बिलासपुर संभाग के जिलों में भी एक-दो स्थानों पर कोहरे की स्थिति बन सकती है। अगले दो दिनों में तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद तीन दिनों में 1-2 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने के संकेत हैं। पिछले 24 घंटे में माना समेत कई इलाकों का तापमान एक बार फिर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

राजधानी रायपुर में आज सुबह के वक्त कुहासा छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी है। छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्रों में घना कोहरा और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है, इसलिए सभी को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *