ट्रेडिंग ऐप के जरिए मुनाफे का लालच देकर 46 लाख की ठगी, इंदौर से आरोपी गिरफ्तार

trading app scam, online investment fraud, Indore arrest, WhatsApp trading group, financial scam, cyber fraud, profit scheme cheating, Sumit Kumar Shukla, Abdul Mushahid Khan, National Traders company, online money transfer, MP news, financial deception, small finance bank,

रायपुर। रायपुर के थाना कबीर नगर में ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें प्रार्थी को वाट्सएप ग्रुप के जरिए मुनाफे का लालच देकर 46 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने इस मामले में इंदौर (मध्य प्रदेश) से आरोपी अब्दुल मुशाहिद खान (51) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी सुमित कुमार शुक्ला को चार नवंबर 2024 को एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप संचालक ने ट्रेडिंग एप डाउनलोड करवा कर उच्च मुनाफे का दावा किया। शुरुआत में प्रार्थी को लाभ दिखाकर 26,07,429 रुपये अलग-अलग किस्तों में जमा कराए गए। जब प्रार्थी ने लाभ की राशि निकालने का प्रयास किया तो विड्राल नहीं हुआ।

ग्रुप संचालक देशाई नामक व्यक्ति ने प्रॉफिट पर 18 प्रतिशत कमीशन की मांग की। कमीशन जमा करने के बाद भी रकम नहीं मिली और अतिरिक्त कमीशन की मांग की गई। प्रार्थी को ठगी का अहसास हुआ। जांच में पता चला कि कुल 46 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। प्रार्थी के अलग-अलग खातों से 22,42,571 रुपये आरोपी अब्दुल मुशाहिद खान के नाम पर संचालित नेशनल ट्रेडर्स कंपनी के उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर हुए।

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर इंदौर से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ग्रीन पार्क सेक्टर-एक, पुरखाना अहमद का निवासी है। उसे न्यायालय में पेश किया गया है। इस मामले ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में बढ़ती ठगी की गंभीरता को उजागर किया है और निवेशकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *