दिल्ली से बिहार तक ठंड का कहर, कश्मीर में बर्फबारी से सैलानी खुश; कोहरे से उड़ानें प्रभावित

Cold Wave in North India, Delhi NCR Fog, Winter Peak 2025, Kashmir Snowfall, Himachal Weather, Dense Fog Alert, IMD Yellow Alert, Air Pollution AQI, Flight Cancellations Indigo, DGCA Fog Period, Uttar Pradesh Cold Day, Punjab Haryana Cold Wave, Tourism in Gulmarg,

दिल्ली। दिल्ली से लेकर बिहार और उत्तर भारत के अन्य राज्यों तक इस समय ठंड अपने चरम पर है। कश्मीर और हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी ने जहां सैलानियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, वहीं मैदानी इलाकों में घना कोहरा और प्रदूषण मिलकर लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की अपील की है।

दिल्ली-एनसीआर: ठंड और प्रदूषण का दोहरा प्रहार
28 दिसंबर को राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20 से 22 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। सुबह के वक्त मध्यम से घना कोहरा छाया रहने से दृश्यता काफी घट गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 300 से 400 के बीच बना हुआ है। कम हवा की गति के चलते प्रदूषक वातावरण में फंसे हुए हैं, जिससे सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ रही है।

उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर
पूर्वी-पश्चिमी यूपी में घने कोहरे के साथ शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। लखनऊ, वाराणसी और आगरा जैसे शहरों में यातायात प्रभावित हो रहा है। पंजाब-हरियाणा में भी कोल्डवेव का अलर्ट है, जहां न्यूनतम तापमान 4 से 8 डिग्री तक गिर सकता है। खेतों में पाला पड़ने से फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

कश्मीर और हिमाचल: बर्फ से सैलानी खुश
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है। गुलमर्ग, श्रीनगर और शिमला जैसे पर्यटन स्थलों पर ताजा बर्फ गिरने से सैलानियों की संख्या बढ़ी है, हालांकि ऊपरी इलाकों में एवलांच का खतरा बना हुआ है।

उड़ानों पर असर
घने कोहरे के कारण इंडिगो ने शनिवार को 57 उड़ानें रद कीं, जबकि रविवार के लिए 13 उड़ानें पहले ही रद की जा चुकी हैं। डीजीसीए ने 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक के समय को आधिकारिक कोहरा अवधि घोषित किया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है, इसलिए बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *