मुंबई में नए साल की बारिश, दिल्ली समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अलर्ट

New Year 2026 weather, Mumbai rain, Delhi cold wave, IMD update, dense fog warning, Rajasthan cold wave, Jharkhand temperature drop, Guwahati school holiday, winter alert India, visibility low, temperature fall, winter rainfall

दिल्ली। नए साल 2026 का आगाज़ देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मौसम मिजाज के साथ हुआ। एक ओर जहां उत्तर भारत शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है, वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 1 जनवरी की सुबह झमाझम बारिश ने लोगों को चौंका दिया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि नए साल के पहले दिन देश के बड़े हिस्से में तापमान सामान्य से नीचे रहा और कई राज्यों में कोल्ड-डे कंडीशन दर्ज की गई।

आईएमडी के अनुसार, मुंबई के वालकेश्वर और लोअर परेल इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे सुबह का मौसम सुहावना हो गया और प्रदूषण के स्तर में भी कुछ कमी आई। समुद्री हवाओं के चलते अचानक हुई इस बारिश ने नए साल के जश्न में भीगी-भीगी शुरुआत कराई।

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर 2025 पिछले छह वर्षों में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिन और रात दोनों तापमान औसत से काफी नीचे रहे, जिससे कोल्ड-डे की स्थिति बनी रही। शाम के समय शहर के कई हिस्सों में हल्की धुंध छाई रही और दृश्यता घटने से यातायात भी प्रभावित हुआ। IMD ने 1 जनवरी को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

पूर्वी भारत में भी ठंड का असर तेज रहा। झारखंड में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है और कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। इससे सुबह-सुबह विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा।

पूर्वोत्तर भारत में अचानक तापमान गिरने से हालात और मुश्किल हो गए हैं। असम के गुवाहाटी में ठंड और लगातार बूंदाबांदी को देखते हुए एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। बच्चे-बुजुर्गों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

उधर, राजस्थान में भी सर्दी का सितम जारी है। करौली जिला सबसे ठंडा रहा, जबकि जयपुर और जोधपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। IMD ने 1 से 3 जनवरी के बीच राज्य के बड़े हिस्से में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी की शुरुआत भी देश के कई हिस्सों में ठंडी और धुंधभरी रहने वाली है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *