फोर लेन पर टायर फटने से पलटी बस, 40 से अधिक यात्री घायल

Bus Accident, Four Lane Accident, Tire Burst Accident, Garoth Ujjain Road Accident, Bus Overturned News, Madhya Pradesh Accident News, Sonipat Bus Accident, Ujjain Road Accident, Passenger Bus Accident, Bus Tyre Burst News, Road Accident India,

दिल्ली। मध्यप्रदेश के गरोठ-उज्जैन फोर लेन पर शुक्रवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। ग्राम ढाबला के पास सोनीपत जा रही एक यात्री बस का अचानक टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से शामगढ़ के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत से श्रद्धालुओं का एक दल ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर के दर्शन कर वापस लौट रहा था। सभी यात्री शुक्रवार अल सुबह उज्जैन से सोनीपत के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही बस गरोठ-उज्जैन फोर लेन पर ग्राम ढाबला के पास पहुंची, अचानक तेज आवाज के साथ टायर फट गया। तेज रफ्तार होने के कारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क किनारे पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और राहत कार्य शुरू कराया।

प्राथमिक जांच में हादसे का कारण बस का टायर फटना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए फोर लेन पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि लंबी यात्रा से पहले वाहन की तकनीकी जांच जरूर कराएं और गति सीमा का पालन करें।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *