पीएम मोदी आज से गुजरात यात्रा पर, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में होंगे शामिल; मंदिर में करेंगे ओंकार जाप

PM Modi Gujarat visit, Somnath Swabhiman Parv, Omkar mantra chanting, Somnath temple event, Narendra Modi three day tour, Vibrant Gujarat regional summit, Rajkot public meeting, Sabarmati Ashram visit, International Kite Festival, Germany Chancellor bilateral meeting, PM Modi latest news,

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 10 जनवरी से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रवाना हो गए हैं।

इस यात्रा के दौरान वे सोमनाथ में आयोजित ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ और राजकोट में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने दौरे की जानकारी साझा करते हुए कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हमारी समृद्ध आध्यात्मिक परंपरा का सशक्त प्रतीक है, जिसे पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने बताया कि शनिवार की रात करीब आठ बजे वे सोमनाथ मंदिर पहुंचकर ओंकार मंत्र के दिव्य जाप में भाग लेंगे। इसके अगले दिन सुबह लगभग 9:45 बजे वे ‘शौर्य यात्रा’ में शामिल होंगे, जो मां भारती की अनगिनत वीर संतानों को समर्पित है।

इसके बाद प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में दर्शन एवं विधिवत पूजन करेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। शाम को मंदिर परिसर में आयोजित भव्य ड्रोन शो का अवलोकन भी करेंगे।

अपने दौरे के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री राजकोट में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां वे निवेश और विकास से जुड़े मुद्दों पर उद्योगपतियों और प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

इस दौरान वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। दोनों नेता साबरमती आश्रम जाएंगे और अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भी शामिल होने का कार्यक्रम है।

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अनुमान है कि इस आयोजन में एक लाख से अधिक श्रद्धालु और नागरिक शामिल होंगे।

पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सकें। यह दौरा धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक गौरव और विकास के संदेश को एक साथ जोड़ने वाला माना जा रहा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *