दिल्ली-एनसीआर में ठंड पड़ रही प्रचंड, कश्मीर-हिमाचल में कड़ाके की शीतलहर जारी

Delhi NCR cold wave, North India winter, dense fog Delhi, Kashmir cold wave, Himachal Pradesh weather, Chilla-i-Kalan Srinagar, Punjab Haryana fog alert, Uttar Pradesh cold day, winter weather India, flight delay due to fog, train delay North India, visibility low fog, cold wave warning,

दिल्ली। उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जहां सुबह-शाम घना कोहरा छाया हुआ है, वहीं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की शीतलहर से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

दिल्ली-एनसीआर में गलन भरी ठंड पड़ रही है। राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पालम और सफदरजंग एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और दर्जनों फ्लाइट्स देरी से चलीं।

कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर फिलहाल थमा हुआ है, लेकिन शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। कश्मीर घाटी में ‘चिल्लई कलां’ का असर साफ नजर आ रहा है। श्रीनगर में तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। गुलमर्ग और पहलगाम में बर्फीली हवाएं चल रही हैं। हिमाचल के शिमला, मनाली और लाहौल-स्पीति में पाला गिरने से सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और पर्यटकों को रात में सफर न करने की सलाह दी गई है।

पंजाब और हरियाणा में भीषण कोहरे के कारण ‘रेड अलर्ट’ जैसी स्थिति बनी हुई है। अमृतसर, अंबाला और हिसार में दृश्यता शून्य से 25 मीटर तक रह गई है, जिससे कई हाईवे पर दुर्घटनाएं हुई हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत करीब 30 जिलों में शीतलहर चल रही है और दिन का तापमान सामान्य से 5–6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। घने कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित है। यात्रियों को फॉग लाइट के इस्तेमाल और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *