धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में इस वर्ष भारतीय सेना की राज्य स्तरीय अग्निवीर भर्ती रैली 2026 का आयोजन किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) रायपुर के निर्देशानुसार यह रैली 10 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब, धमतरी में आयोजित की जाएगी। इस रैली में प्रदेश के सभी 33 जिलों के कुल 8,999 पुरुष अग्निवीर अभ्यर्थी भाग लेंगे।
युवाओं को भर्ती प्रक्रिया की तैयारी के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। रैली के दौरान इंडोर स्टेडियम में रोजाना शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे हैं।
जिलावार भर्ती कार्यक्रम:
-
10 जनवरी: सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर, जीपीएम
-
11 जनवरी: बीजापुर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
-
12-19 जनवरी: बालोद, बस्तर, नारायणपुर, रायपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, महासमुंद, दुर्ग, दंतेवाड़ा, धमतरी एवं बेमेतरा
यह भर्ती रैली ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल और साक्षात्कार शामिल हैं। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड Join Indian Army वेबसाइट और ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध हैं।
आवश्यक दस्तावेज: रैली एडमिट कार्ड, 8वीं/10वीं/12वीं/स्नातक अंकसूचियां, स्थानीय निवास व जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, NCC/खेल/ITI/ड्राइविंग लाइसेंस (यदि लागू हो), रिलेशनशिप सर्टिफिकेट और आधार लिंक मोबाइल नंबर।
परिवहन सुविधा: जिला परिवहन विभाग ने बस स्टैंड, घड़ी चौक और अंबेडकर चौक से इंडोर स्टेडियम तक ऑटो और ई-रिक्शा किराया ₹10–₹20 तय किया है।
सुरक्षा व व्यवस्थाएं: जिला प्रशासन ने रैली के दौरान सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल और अन्य आवश्यक इंतजाम किए हैं। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे दलालों से सावधान रहें, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता आधारित है।
राज्य स्तरीय अग्निवीर भर्ती रैली धमतरी को प्रदेश के युवाओं के लिए सेना में सेवा का प्रमुख केंद्र बना रही है और युवाओं के राष्ट्रसेवा के सपनों को नई दिशा दे रही है।

