सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की बाजार में रविवार आधी रात को भीषण आग भड़क उठी, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। इस हादसे में आठ साल की एक बच्ची जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि आठ लोग अभी भी लापता हैं। लापता व्यक्तियों में दो महिलाएं, दो पुरुष और चार बच्चे शामिल हैं। आग की चपेट में छह मकान और कई दुकानों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत दो मंजिला रिहायशी मकान से हुई, जिसमें निचली मंजिल पर दुकानें और ऊपर की मंजिल पर नेपाल और बिहार के मजदूर रहते थे। आग तेजी से फैल गई और आस-पास की दुकानों और भवनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कई एलपीजी सिलेंडर फटने लगे, जिससे आग और भड़क गई और पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कई दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं।
घटना के बाद स्थानीय विधायक संजय अवस्थी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग रात करीब ढाई बजे भड़की और अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लापता लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। मलबा हटाने का काम भी किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द लापता लोगों का पता लगाया जा सके।
अर्की बाजार और आसपास के क्षेत्रों में शोक और भय का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल राहत, मुआवजा और सुरक्षित पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की जांच करवाई जाएगी और पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

