संडे मार्केट में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर: ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने कार्रवाई, शिवलिंग चबूतरा हटाने पर हुआ विवाद

Bulldozers were used to remove encroachments at the Sunday market.

दुर्ग। दुर्ग शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए रविवार सुबह भिलाई नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने सुपेला संडे मार्केट में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में सड़क किनारे और दुकानों के बाहर लगे करीब 150 ठेले, गुमटियां और अस्थायी निर्माण हटाए गए। लंबे समय से यहां हर रविवार लगने वाले संडे मार्केट के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती थी, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही थी।

कार्रवाई के दौरान पेड़ के नीचे बने शिवलिंग चबूतरे को हटाने पर विवाद की स्थिति भी बनी। स्थानीय लोगों ने इसे आस्था से जोड़कर विरोध जताया, लेकिन पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद चबूतरा तोड़ दिया गया। कुछ समय के लिए मौके पर तनाव का माहौल रहा, हालांकि स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, सेक्टर-6 कोतवाली और जामुल थानों की पुलिस टीमों के साथ महिला पुलिस बल भी तैनात रही। विरोध की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

भिलाई नगर CSP सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि कई स्थानों पर 80 से 150 फीट तक सड़क पर कब्जा कर लिया गया था। यहां तक कि डिवाइडर पर भी दुकानें लगने लगी थीं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो रहा था। वहीं, छावनी SDM हितेश पिस्दा ने कहा कि सुपेला चौक से गद्दा चौक तक अस्थायी दुकानों के कारण हर रविवार जाम की स्थिति बनती थी। पहले दुकानदारों के साथ बैठक कर सहमति बनाई गई थी, इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

कार्रवाई से पहले शनिवार रात को ही दुकानदारों को सूचना दे दी गई थी। इसके बावजूद कुछ प्रभावित लोगों ने नोटिस नहीं मिलने का आरोप लगाया। वहीं, संडे मार्केट के स्थायी दुकानदारों ने कार्रवाई को सही ठहराया और समर्थन किया। मानवता का परिचय देते हुए कुछ व्यापारियों ने कार्रवाई में लगे पुलिस और निगम कर्मचारियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था भी की। नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए यह अभियान अगले रविवार को भी जारी रहेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *