तालाब में गिरी स्कॉर्पियो, 3 दोस्तों की मौत: पुलिस ने कांच तोड़कर 4 युवकों को बचाया, क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे

Scorpio SUV falls into a pond, 3 friends die: Police break the glass and rescue 4 young men; they were returning after playing cricket.

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कालीपुर इलाके में एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा। इस हादसे में वाहन सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुए कांच तोड़कर 4 अन्य युवकों की जान बचा ली। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सभी युवक शनिवार रात क्रिकेट खेलकर कालीपुर से जगदलपुर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो सीधे तालाब में जा गिरी। रात का समय होने के कारण आसपास सन्नाटा था, लेकिन कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की नजर तालाब में डूबते वाहन पर पड़ी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और जवान मौके पर पहुंचे। हालात गंभीर थे, लेकिन जवानों ने बिना समय गंवाए वाहन के शीशे तोड़े और अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाला। इस दौरान 4 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। हालांकि, 3 युवक पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने किसी तरह वाहन को तालाब से बाहर निकाला और मृतकों के शवों को कब्जे में लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जहां मातम का माहौल बन गया। ASP महेश्वर नाग ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार तालाब जगदलपुर के आउटर इलाके में स्थित है और हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। घायल युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतक सभी जगदलपुर के निवासी हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *