पंचायत और नगरीय निकायों की 1043 सीटों पर होंगे उपचुनाव: नई मतदाता सूची के आधार पर तैयारी

By-elections will be held for 1043 seats in panchayats and urban local bodies: Preparations underway based on the new voter list.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकायों की 1043 सीटों पर आगामी आम और उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं।

सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों को चुनाव की सभी प्रक्रियाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में परिसीमन, आरक्षण, मतदाता सूची और विभागों के बीच समन्वय के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया पूरी होने के बाद तैयार होने वाली नई मतदाता सूची के आधार पर उपचुनाव कराए जाएंगे। आयोग ने स्पष्ट किया कि इससे मतदाताओं को अपने प्रतिनिधि चुनने में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी और चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी।

उपचुनाव नगरीय निकायों में नगरपालिका अध्यक्ष के दो पद और पार्षदों के 15 पदों पर होंगे। इसके अलावा चार नवगठित नगर पंचायत घुमका, बम्हनीडीह, शिवनंदनपुर और पलारी में अध्यक्ष के चार पद और 60 पार्षद पदों पर पहली बार चुनाव कराया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायतों में जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के पदों पर भी आम और उप निर्वाचन प्रस्तावित हैं।

बैठक में नवगठित नगर पंचायत तमनार (रायगढ़) और बड़ी करेली (धमतरी) की वार्ड परिसीमन और आरक्षण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि सभी चुनावी तैयारियाँ समय पर पूरी हों और ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में निर्णय प्रक्रिया और विकास कार्यों को नई गति मिले।

राज्य निर्वाचन आयोग ने भरोसा जताया कि सभी विभागों के सहयोग से उपचुनाव लोकतांत्रिक मूल्यों और नियमों के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *