सीएम साय के नेतृत्व में ‘मिशन कनेक्ट’ से गाँव-गाँव प्रशासन पहुँचा जनता के करीब

Under the leadership of CM Sai, 'Mission Connect' has brought the administration closer to the people in every village.

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अंत्योदय और सुशासन की दृष्टि को साकार करने के लिए सुकमा जिले में ‘मिशन कनेक्ट’ का शुभारंभ किया गया है। संभागायुक्त बस्तर श्री डोमन सिंह के निर्देशन और कलेक्टर के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच की दूरी घटाकर सरकारी योजनाओं को सीधे ग्रामीणों तक पहुँचाना है।

विगत दिनों मिशन कनेक्ट के तहत छिंदगढ़ विकासखंड की लगभग 60 पंचायतों में जिला स्तरीय अधिकारी पहुंचे। यह केवल निरीक्षण नहीं था, बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और मौके पर उनका समाधान करना इसका मुख्य उद्देश्य था। अधिकारी सुबह 10 बजे से स्कूलों, आंगनबाड़ियों, आश्रम-छात्रावासों, ग्राम पंचायतों और स्वास्थ्य केंद्रों में सक्रिय दिखे।

अधिकारियों ने मध्यान्ह भोजन और पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता की स्वयं जांच की। स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों की उपलब्धता, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। ग्रामीणों के सुझाव और समस्याएँ सुनकर अधिकारियों ने शासन और जनता के बीच विश्वास मजबूत किया।

निरीक्षण के बाद जनपद पंचायत छिंदगढ़ में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर अमित कुमार और जिला पंचायत सीईओ ने सभी पंचायतों की रिपोर्ट का गहन विश्लेषण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला स्तर की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए, जबकि राज्य स्तर के विषय संबंधित विभागों को भेजे जाएँ।

मिशन कनेक्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि अब योजनाएँ केवल कागजों पर नहीं रहेंगी, बल्कि वास्तविक बदलाव ग्रामीणों के जीवन में लाएँगी। अधिकारियों की सक्रियता से क्षेत्र में जनता में उत्साह और भरोसा बढ़ा है। यह पहल सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में मुख्यमंत्री साय की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *