रायपुर। छत्तीसगढ़ में 28 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया और जशपुर में बादल और हल्की फुहार की संभावना है। तापमान की बात करें तो अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 10.1°C दर्ज किया गया, जो सबसे कम रहा। वहीं, राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 31.5°C के साथ सबसे गर्म दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर छत्तीसगढ़ में 30 जनवरी के बाद ठंड बढ़ेगी, खासकर पहाड़ी इलाकों में रात और सुबह ठंड ज्यादा महसूस होगी। रायपुर समेत अन्य जिलों में सुबह धुंध या हल्का कोहरा रहेगा, जबकि दिन में मौसम साफ और हल्की गर्मी बनी रहेगी।
मौसम की इस असामान्यता के कारण बच्चों में हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ सकता है। जनवरी के महीने में प्रदेश में हाइपोथर्मिया के 400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। प्रशासन ने लोगों को सर्दी से बचाव और बच्चों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी है।

