अजित पवार का निधन: बारामती प्लेन क्रैश में सभी 5 यात्रियों की मौत, चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे

दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (66) का बुधवार सुबह बारामती में निजी विमान क्रैश में निधन हो गया। हादसा सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ। विमान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

डीजीसीए और पुणे जिला प्रशासन ने उनके निधन की पुष्टि की है। विमान में कुल पांच लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई। अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे, जहां उन्हें जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होना था।

मौके से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देखा गया कि विमान आग की लपटों में जल रहा था और काले धुएं का गुबार उठ रहा था। क्रैश स्थल खेतों में था और विमान के परखच्चे उड़ गए थे।

प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। डेड बॉडी को रिकवर कर अस्पताल भेजा जा रहा है।

अजित पवार का यह निजी विमान था। घटना के बाद सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले वे शरद पवार के आवास पर मौजूद थे, जहां उन्होंने आगे की यात्रा और कार्यक्रम की तैयारियां की थीं।

जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम अजित पवार बारामती चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। क्रैश के कारण विमान में सवार सभी की मौत हो गई। हादसे की जांच के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

अजित पवार का निधन महाराष्ट्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण क्षति है। वे लंबे समय से राज्य के सहकारी और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे और बारामती में उनकी पकड़ मजबूत रही। उनका निधन राज्य और पार्टी दोनों के लिए गहरा धक्का है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *