रायपुर। छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से बारिश की संभावना है।
सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, जिससे ठंड का असर बढ़ सकता है।
राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव में 31.5°C दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 11°C रहा।
रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से कोहरा छाया हुआ है। रायपुर में दिन का तापमान लगभग 31°C और रात का तापमान 16°C के आसपास रहने का अनुमान है।
बच्चों और बुजुर्गों को ठंड और हाइपोथर्मिया के खतरे को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बलरामपुर, कोरिया और जशपुर में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम पूरी तरह खराब नहीं होगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।

