सीएम साय से क्रेडाई और रियल एस्टेट के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

A delegation from CREDAI and the real estate sector paid a courtesy visit to CM Sai.

रायपुर। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से क्रेडाई और रियल एस्टेट के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी महीने राजधानी में आयोजित होने वाले नेशनल कन्वेंशन के लिए आमंत्रित किया, जिसका थीम “विकसित भारत 2047” रखा गया है। मुख्यमंत्री साय ने आयोजन की सफलता के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुलाकात में क्रेडाई के अध्यक्ष पंकज लाहोटी, संजय रहेजा, अभिषेक बछावत सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में रियल एस्टेट सेक्टर के विकास और निवेश बढ़ाने से संबंधित चर्चा भी की।

मुख्यमंत्री ने उद्योग से जुड़े मुद्दों को समझने और बेहतर रियल एस्टेट नीति के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता निवेश-friendly माहौल बनाना और स्मार्ट शहर के निर्माण में क्रेडाई जैसे संगठनों का सहयोग सुनिश्चित करना है।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक को सार्थक और उत्साहवर्धक बताया और भविष्य में राज्य में रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *