अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में थाईलैंड की दो युवतियों ने मंगलवार रात को होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। गिरने से एक युवती की रीढ़ की हड्डी टूट गई, जबकि दूसरी घायल हो गई। दोनों को गुरु नानक देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
दोनों विदेश लड़कियां स्पा सेंटर में काम करती हैं। पुलिस ने छापा मारा तो भागने की कोशिश में डर की वजह से छलांग लगा दी। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास बने द होटल रॉयल शेल्टल की चौथी मंजिल पर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है।
एक युवती की कमर टूटी
रात करीब 9 बजे पुलिस होटल में पहुंची। पुलिस को देखकर विदेशी लड़कियों ने भागने की कोशिश की, जब भाग नहीं पाई तो उन्होंने होटल के फोर्थ फ्लोर से छलांग लगा दी। नीचे गिरकर एक युवती की कमर टूट गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गुरु नानक देव हॉस्पिटल रेफर किया गया।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सीपी रंजीत सिंह ढिल्लो और डीसीपी हरप्रीत सिंह मंडेर को इसकी सूचना दी। घटना के बाद पुलिसकर्मी इस पर प्रतिक्रिया देने से बचते रहे। मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनाक्रम का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। वीडियो में महिलाओं के रोने और चीखने की आवाजें आती हैं।