छत्तीसगढ़ में अब तक 665.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, पढ़े किस जिले में हुई कितनी बारिश

Supreme Court orders formation of land acquisition authority in Chhattisgarh, two month deadline set

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक औसत से ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 665.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 04 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1487.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 307.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 536.4 मिमी, बलरामपुर में 833.6 मिमी, जशपुर में 502.0 मिमी, कोरिया में 544.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 560.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इन जिलों में अब तक इतनी बारिश

  • रायपुर जिले में 596.6 मिमी
  • बलौदाबाजार में 737.8 मिमी
  • गरियाबंद में 644.7 मिमी
  • महासमुंद में 495.6 मिमी
  • धमतरी में 666.6 मिमी
  • बिलासपुर में 620.3 मिमी
  • मुंगेली में 667.5 मिमी
  • रायगढ़ में 540.7 मिमी
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 336.3 मिमी
  • जांजगीर-चांपा में 594.9 मिमी
  • सक्ती 510.7
  • कोरबा में 774.4 मिमी
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 577.2 मिमी
  • दुर्ग में 438.8 मिमी
  • कबीरधाम जिले में 545.8 मिमी
  • , राजनांदगांव में 740.3 मिमी
  • मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 846.1 मिमी
  • मी, कोण्डागांव में 738.4 मिमी
  • कांकेर में 954.9 मिमी
  • नारायणपुर में 849.8 मिमी
  • दंतेवाड़ा में 869.1 मिमी
  • सुकमा जिले में 997.9 मिमी
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *