ED कार्यालय का आज घेराव करेगी प्रदर्शन, प्रदेश भर से कार्यकर्ता होंगे शामिल

Congress gheraoes Chief Minister's House in Raipur, protests against crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज रायपुर में ईडी दफ्तर का घेराव करेगी। हिंडनबर्ग की हाल ही में सेबी प्रमुख माधवी बुच की एक्टिविटी पर जारी रिपोर्ट को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में प्रदेशभर से कांग्रेसी शामिल होंगे। रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी प्रमुख माधवी बुच पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने व्यक्तिगत हित को ध्यान में रखते हुए हिंडनबर्ग रिपोर्ट के प्रकाशित होने के 18 माह बाद भी एक समूह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसी के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।

कांग्रेस के सभी पदाधिकारी जुटेंगे

प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायकों समेत सभी पदाधिकारियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *