UN महासभा को इस बार PM मोदी नहीं, विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित नहीं करेंगे। संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी स्पीकरों की संशोधित सूची में उनका नाम नहीं है। प्रधानमंत्री इसी महीने के अंत में न्यूयॉर्क की यात्रा पर जाने वाले हैं। रिपोर्टों के मुताबिक 22 सितंबर को वह लॉन्ग आईलैंड के नसाऊ वेटरंस मेमोरियल में एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस मेमोरियल में 16,000 लोगों की बैठने की क्षमता है। यही नहीं संयुक्त राष्ट्र के ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को भी वह संबोधित करने वाले हैं। यह समिट 22 और 23 सितंबर को आयोजित की गई है।

28 सितंबर को जयशंकर कर सकते हैं संबोधित

संयुक्त राष्ट्र के 79वें सत्र के महाधिवेशन के लिए स्पीकरों की जो संभावित सूची बीते जुलाई में तैयार हुई, उसमें यह जानकारी दी गई थी कि पीएम मोदी 26 सितंबर को यूएन महाधिवेशन को संबोधित करेंगे। लेकिन अब शुक्रवार को यूएन की ओर से संशोधित जो ताजी सूची आई है, इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 28 सितंबर को यूएन के सत्र को संबोधित कर सकते हैं।

24 से 30 सितंबर तक आमसभा का आयोजन

सूची के साथ महासभा एवं सम्मेलन प्रबंधन के अवर महासचिव मूव्स एबेलियन के हस्ताक्षर वाला एक नोट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि वक्ताओं की संशोधित सूची “प्रतिनिधित्व के स्तर (‘अपग्रेड’ और ‘डाउनग्रेड’) में बदलाव को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है और सदस्य देशों के बीच आदान-प्रदान को दर्शाती है। संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र की आम बहस इस साल 24 से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। परंपरागत रूप से बहस में पहला वक्ता ब्राजील 24 सितंबर को उच्च स्तरीय सत्र की शुरुआत करेगा। दूसरा वक्ता अमेरिका होगा, जिसके मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन संयुक्त राष्ट्र के मंच से सदस्य देशों के नेताओं को अपने कार्यकाल का आखिरी संबोधन देंगे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *