रेप के आरोपियों की शिनाख्त करने गई युवती को मिली धमकी, केस दर्ज

Civil engineer cheated of Rs 32 lakh, case registered

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक गांव में आयोजित सामाजिक बैठक में शामिल होकर घर वापस लौट रही दो बहनों को आरोपी ने रेप करके जान से मारने की धमकी दे डाली। मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता ने पुलिस से किए गए शिकायत में बताया है कि उनके गांव में पूर्व में हुए दुष्कर्म की एक घटना को लेकर सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया था।

इस बैठक में उन दोनों बहनों ने स्वयं को प्रत्यक्षदर्शी होने की बात कहते हुए इस मामले में धमकी देने वाले आरोपियों की भूमिका होने का दावा किया। प्रार्थी युवती का दावा है कि सामाजिक बैठक में शामिल हो कर ज़ब वह अपनी बहन के साथ वापस अपने घर की ओर लौट रही थी तो आरोपी ने उन्हें देख कर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने लगा। इससे भयभीत हो कर पीड़ितों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पत्थलगांव पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,352 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *