अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी, 19 लोग गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी कर 19 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा अवैध बालू से लदे छह बड़ी नावें और बालू लोड करने वाली पांच मेकेनाइज्ड नावों सहित कुल 11 नावें जब्त की गई हैं।

बिहार सरकार ने मानसून के दौरान बालू खनन पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद बालू खनन बदस्तूर जारी है। दानापुर (दो) के अनुमंडल पुलिस अधिकारी पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमनाबाद और पथलौटिया सोन नदी के कई क्षेत्रों में अवैध बालू का खनन किया जा रहा है। एक टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की गई।

मामले में 19 लोग गिरफ्तार

बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद एवं पथलौटिया में सोन नदी क्षेत्र में पीले बालू के अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की गईI इस दौरान बालू के अवैध खनन में संलिप्त 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में कई नाव मालिक भी बताए जा रहे हैं, जो विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *