अमेरिका में दिया बयान, छत्तीसगढ़ में राहुल-गांधी पर FIR

Rahul Gandhi's letter to PM Modi, demanding cancellation of offshore mining

रायपुर के सिविल लाइन थाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर FIR दर्ज की गई है। भाजपा नेताओं की शिकायत है कि अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी के बयान से सिख समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

संजय श्रीवास्तव के मुताबिक पगड़ी और कड़ा सिख धर्म का प्रतीक है, इस पर टिप्पणी करना अमर्यादित है। वे जिस प्रकार की भाषा बोल रहे हैं, वो देश में जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के आधार पर विभाजनकारी है।

प्रदेश के सभी 5 संभाग में भाजपा नेताओं ने गुरुवार को थाने का घेराव कर राहुल गांधी पर FIR की मांग की। हालांकि, रायपुर को छोड़कर अन्य थानों में FIR दर्ज नहीं हुई। रायपुर में सिख समुदाय के लोगों के साथ भाजपा नेता थाने पहुंचे थे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव के मुताबिक विदेश प्रवास के दौरान उन विदेशी ताकतों के प्रतिनिधियों से राहुल गांधी का भेंट करना आपत्तिजनक है। जो भारत में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अस्थिरता पैदा करके भारत को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *