छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के धमतरी जिले में महानदी पर बने पुल का एक हिस्सा धंस गया है। जिसके बाद चार पहिला वाहनों के पुल पर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। कुरुद और मगरलोड के बीच ट्रैफिक प्रभावित हो गया है। विशेषज्ञों की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक (CG News) धमतरी में महानदी पर बने पुल का एक हिस्सा धंसने की वजह नदी से मनमाने तरीके से रेत की निकासी बताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि रेत खनन करने वालों ने पुल के काफी नजदीक तक गहरे में रेत खनन कर दिया है। जिससे पुल की नींव कमजोर हो गई और पुल धंक गया है। फिलहाल पुल पर भारी वाहनों और चार पहिया गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। अभी सिर्फ दो पहिला वाहनों और पैदल चलने वालों को पुल पर से निकलने की अनुमति दी गई है।