स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ ऑर्यविज्ञान संस्थान बिलासपुर सिम्स के अधीक्षक डॉ. एसके नायक और डीन डॉ. केके सहारे को निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को बिलासपुर में स्वशासी समिति की बैठक और विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान यह कार्रवाई की। सहारे पर आरोप हैं कि वे बिना किसी सूचना के बैठक से अनुपस्थित थे। आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन में भी उन पर लापरवाही का आरोप है। योजना में अनियमितता की वजह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका।
सहारे की जगह अंबिकापुर मेडिकल कालेज के डीन डॉ. रमेश मूर्ति को सिम्स का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। सहारे को नवा रायपुर में संचालनालय में अटैच किया गया है। इसी तरह अधीक्षक नायक पर भी आयुष्मान योजना में लापरवाही व अनियमितता के आरोप हैं। उन्हें भी नवा रायपुर में संचालनालय में अटैच किया गया है। विभाग के अवर सचिव कीर्तिवर्धन उपाध्याय ने निलंबन आदेश जारी किए हैं।