रायपुर दक्षिण उपचुनाव: बूथ मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, सीनियर पार्षदों को पार्टी ने दी जिम्मेदारी 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस संगठन लगातार अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र के 19 वार्डों में बूथ स्तर पर मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कवायद शुरू कर दी है।

कांग्रेस संगठन ने अपने सीनियर पार्षदों को प्रभार सौंपकर बूथवार बैठकों का भी सिलसिला शुरू किया है। बताया जा रहा है कि अब तक 12 वार्डों में हुई बैठक में जो बात सामने आई उनमें दक्षिण में जीत-हार प्रत्याशी के चेहरे पर निर्भर करेगी। उस चेहरे की तलाश में कांग्रेस लगातार नेताओं से मीटिंग कर रही है।

बूथवार रहेगा फोकस

उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का पूरा फोकस बूथों पर होगा, इसलिए बैठकें भी बूथवार ही की जा रही हैं। हर बूथ की स्थिति को लेकर प्रभारियों को रिपोर्ट तैयार करनी होगी। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट खुद भी सर्वे करवा रहे हैं, इसलिए प्रभारी लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं।

वोट बैंक पर जमी है नजर

बूथ लेवल की बैठक में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की नजरें वोट बैंक पर हैं। इनमें 23 सितंबर को शहीद पंकज विक्रम वार्ड में हुई चुनावी बैठक में वार्ड के 13 बूथ में से टैगोरनगर और विवेकानंद नगर कॉलोनी एरिया में भाजपा के 70 और कांग्रेस के 30 फीसदी वोट बैंक पर चर्चा हुई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *