560 किग्रा कोकीन जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने साउथ दिल्ली के महरौली से 560 किलोग्राम कोकीन जब्त की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2000 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने बुधवार को साउथ दिल्ली के महरौली से 560 किलोग्राम कोकीन जब्त की। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने इस मामले में 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी हाशिमी मोहम्मद वारिस और अब्दुल नायब के पास से 400 ग्राम हेरोइन और 160 ग्राम कोकीन बरामद की।

राजधानी में अब तक का सबसे बड़ा पर्दाफाश

दिल्ली में कोकीन जब्ती का इसे अब तक का सबसे बड़ा केस माना जा रहा है। पुलिस इस सिंडिकेट का पता लगाने के लिए पिछले दो महीने से काम कर रही थी। तब पुलिस को ड्रग्स सप्लाई का इनपुट मिला था। ये तस्कर इस ड्रग को राजधानी और एनसीआर में खपाने की कोशिश में थे।

गोदाम में छिपा रखी थी ड्रग्स

स्पेशल सेल प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया- एक आरोपी का नाम तुषार गोयल है। यह दिल्ली के वसंत विहार का रहने वाला है। उसके दो दोस्त हिमांशु और औरंगजेब भी साथ थे। तीनों आरोपियों को कुर्ला वेस्ट से रिसीवर भरत जैन के साथ पकड़ा गया।

तुषार, हिमांशु और औरंगजेब के पास से करीब 15 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई। उन्हें तब पकड़ा गया जब वे रिसीवर को सप्लाई देने के लिए महिपालपुर एक्सटेंशन के गोदाम से बाहर आ रहे थे। कुशवाह ने यह भी बताया कि पुलिस को गोदाम के तीसरे फ्लोर से 23 , पोलो शर्ट में कोकीन और एक बॉक्स में मेरवाना मिली है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *