चेन्नई एयर शो, गर्मी-उमस से 5 की मौत: मंत्री बोले, सेना ने जितनी सुविधा मांगी उससे ज्यादा मुहैया करवाई

तमिलनाडु हेल्थ मिनिस्टर मा सुब्रमण्यन ने कहा कि चेन्नई में एयर शो के दौरान राज्य सरकार ने सभी सुविधाएं दी थीं। इंडियन एयर फोर्स ने जितनी फैसिलिटी मांगी थी, उससे ज्यादा मुहैया कराई गई थीं।

सुब्रमण्यन ने कहा, कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टरों और नर्सों के साथ दो मेडिकल टीमें तैनात थीं। साथ ही 40 एंबुलेंस भी खड़ी थीं। उन्होंने यह भी कहा कि मरीना बीच पर पैरामेडिकल टीमों और पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई थी।

मरीना बीच पर गर्मी की वजह से बेहोश हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया। - Dainik Bhaskar

8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस से पहले 6 अक्टूबर को चेन्नई में एयर शो हुआ था। इसे देखने के लिए मरीना बीच पर 15 लाख लोग जमा हुए। भारी भीड़ और गर्मी के चलते पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए। एयर शो को देखने के जुटी भारी भीड़ के चलते इसका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है।

एयर शो खत्म होने के बाद जब लोग मरीना बीच से निकले तो सड़क पर जाम लग गया।

एयर शो में पानी की व्यवस्था नहीं, रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर शो देखने गए लोगों ने बताया कि बीच पर पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं थी। लोगों घंटों तक प्यासे बैठे रहे। वहीं, 1 बजे शो खत्म होने के बाद एक साथ लोग वहां से निकले जिसके चलते रास्तों पर ट्रैफिक जाम हो गया। भारी भीड़ के चलते एक लोकल रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर भी ऐसी ही भीड़ देखने को मिली।

एयर शो खत्म होने के बाद वेलाचरी रेलवे स्टेशन पर जमा भीड़।

एयर शो में सारंग, तेजस ने बनाए फॉर्मेशन

वायुसेना के एयर शो में राफेल, सूर्यकिरण और सारंग समेत 72 एयरक्राफ्ट्स ने करतब दिखाए। शो का सबसे बड़ा अट्रैक्शन पॉइंट प्रथम विश्वयुद्ध में इस्तेमाल हार्वर्ड T-6G टैक्सन एयरक्राफ्ट रहा। भारतीय वायुसेना ने 1974 तक हार्वर्ड को इंटरमीडिएट ट्रेनर के रूप में इस्तेमाल किया था। शो में एडवांस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, सारंग, सुखोई 30 MKI, C17, C-295, अपाचे, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड, डकोटा जैसे हैरिटेज एयरक्राफ्ट भी शामिल हुए।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *