गोदरेज-पैनासोनिक शोरूम में आग, 3 किमी दूर से धुआं दिखा, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंचीं

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गोदरेज और पैनासोनिक के गोदाम में आग लग गई। पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया। 3 किलोमीटर दूर से धुआं दिखाई पड़ा। इससे आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया। घटना सुबह 5 बजे सैरपुर थाना के बगल में हुई। थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई। आसपास का एरिया खाली कराया गया।

गोदाम में रखे एसी, फ्रिज जैसे इलेक्ट़्रॉनिक्स सामानों का कंप्रेसर फटने से तेज धमाके सुनाई दिए, जिससे अफरातफरी मच गई। बुलडोजर से दीवार तोड़कर रास्ता बनाया गया। फिलहाल, आग बुझाने में दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां और हाइड्रोलिक मशीन लगाई गई। 3 घंटे तक गोदाम धधकता रहा। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन अभी पानी डाला जा रहा है। गोदरेज गोदाम के मालिक ने बताया कि हादसे में 10 करोड़ का नुकसान हुआ है।

जेसीबी से दीवार तोड़कर अंदर पानी की पाइप लाइन पहुंचानी पड़ी।

फ्रिज, एसी, कूलर वाशिंग मशीन सब जलकर राख

लखनऊ के गोखले मार्ग निवासी मालिक मयंक सेठ ने बताया कि उन्होंने फराह सिद्दीकी से यह गोदाम किराए पर लिया था। यहां पर गोदरेज और पेनासोनिक का इलेक्ट्रानिक सामान रखा था। इसमें फ्रिज, कूलर, टीवी, वाशिंग मशीन, एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम थे। ज्यादातर आग से जल गए हैं।

उन्होंने कहा- पीक सीजन होने की वजह से हमेशा की अपेक्षा से कई गुना ज्यादा सामान रखा जाता है। आग से कितना नुकसान हुआ। यह बाद में पता चलेगा, लेकिन गोदाम में करोड़ों का सामान भरा था। बताया जा रहा है कि करीब 10 करोड़ रुपए का जलकर नष्ट हो गया है।

धमाके की आवाज से दहला इलाका

जानकारी के मुताबिक गोदाम करीब 500 वर्गमीटर एरिया में बना हुआ है। आग लगने के बाद जब एसी, फ्रिज का कंप्रेसर फटने लगा तो धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। आग को बुझाने के लिए हजरतगंज, चौक, पीजीआई, बीकेटी, इंदिरा नगर और आलमबाग फायर स्टेशन आदि की गाड़ियां पहुंची।

वहीं, हजरतगंज से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मंगाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। फायर ब्रिगेड की टीमें अभी भी मौके पर मौजूद हैं, गोदाम के भीतर पानी डाला जा रहा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *