ओपन स्कूल, दसवीं-बाहरवीं की तीसरी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। करीब 27 हजार फार्म मिले हैं। यह परीक्षा नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है। इसके लिए शिड्यूल जल्द जारी होगा।
ओपन स्कूल की एक साल में तीसरी बार परीक्षा होगी। यह पहली बार है जब तीनों परीक्षा मुख्य परीक्षा के रूप में हो रही है। इससे पहले 2014 में ओपन स्कूल की एक साल में तीन परीक्षा हो चुकी है। तब यह अवसर परीक्षा के रूप में थी, यानी सिर्फ फेल हुए छात्र ही शामिल हुए थे। लेकिन इस बार फेल के साथ नए छात्र भी शामिल हो रहे हैं। यही नहीं अब हर साल ओपन स्कूल की तीन बार परीक्षा होगी।
इस परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर थी। इसलिए अब नवंबर की परीक्षा के लिए तारीख बढ़ने की संभावना कम है। ओपन स्कूल की द्वितीय परीक्षा मंे करीब 32 हजार छात्र शामिल हुए थे। पिछले महीने इसका रिजल्ट घोषित किया गया था। इसके अनुसार दसवीं में 27.65 और बारहवीं में 45.48 प्रतिशत पास हुए थे।