श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले चार दिनों में चार आतंकी घटनाएं हुई हैं। इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई। 1 जवान शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए। चारों घटनाओं में 6 जवानों समेत कुल 49 लोग घायल हुए हैं।
कुपवाड़ा में शब्बीर अहमद नाम के एक ओवर ग्राउंड वर्कर को पकड़ा गया है, जो आतंकियों की मदद कर रहा था। उसके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के डोडा, कठुआ और रिसासी में अलग-अलग चार हमले किए है। इन हमलों में शामिल होने के संदेह में पुलिस अलग-अलग लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।