राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज भिलाई दौरा, सुरक्षा में 500 से अधिक जवान तैनात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, छत्तीसगढ़ दौरा, विधानसभा में संबोधन, प्रशासनिक तैयारियां, बजट सत्र समापन,President Draupadi Murmu, Chhattisgarh visit, Address in the Legislative Assembly, Administrative preparations, Budget session closing,

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। शुक्रवार को रायपुर में अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शनिवार 26 अक्टूबर को भिलाई दौरे पर रहेंगी। वो रायपुर माना एयरपोर्ट से सुबह 11.10 बजे हेलीकॉप्टर से भिलाई पहुंचेंगी, जहां आईआईटी भिलाई के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

भिलाई पहुंचने से पहले रायपुर में उन्होंने भगवान जगन्नाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। वहां से सड़क मार्ग से होते हुए माना एयरपोर्ट पहुंचेंगी। इसको देखते हुए रायपुर में उनका रूट तय किया गया है। भिलाई में ऐसा कुछ नहीं है।

IIT भिलाई में हेलीकॉप्टर से हो रही सुरक्षा। - Dainik Bhaskar

 कैंपस बना छावनी

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे आईआईटी कैंपस को छावनी में बदल दिया गया है। कोने-कोने में पुलिस और सुरक्षा बल को लगाया गया है। पूरे आईआईटी कैंपस में 500 से अधिक जवान लगे हैं। हेलीकाप्टर से पूरे आईआईटी और रायपुर भिलाई की पहरेदारी कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से पूरे भिलाई और खासकर आईआईटी कैंपस के ऊपर हेलीकाप्टर उड़ते देखा गया।

सुबह 11.10 से 12.30 बजे तक रहेंगी राष्ट्रपति

26 अक्टूबर को राष्ट्रपति सुबह 11.10 बजे आईआईटी भिलाई के कैंपस में बने हेलीपैड पर लैंड करेंगी। इसके बाद वहां 200 मीटर की दूरी पर कार्यक्रम आयोजन स्थल है। वहां वो सड़क मार्ग से पहुंचेंगी। कार्यक्रम में लगभग एक घंटे रहने के बाद वो 12.30 बजे रायपुर रवाना हो जाएंगी।

दोपहर 1 बजकर 5 मिनट में माना एयरपोर्ट पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगी। इसके बाद 2 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रपति राजभवन से आयुष विश्वविद्यालय नया रायपुर के लिए रवाना होंगी। आयुष यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के बाद साढ़े 4 बजे राष्ट्रपति आयुष यूनिवर्सिटी से सीधे माना एयरपोर्ट जाएंगी। 5 बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

हवाई यात्रियों के लिए भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

26 अक्टूबर यानी आज (शनिवार) की शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच फ्लाइट से जाने वाले पैसेंजर को फ्लाइट के तय समय से 2 घंटे पहले माना एयरपोर्ट पहुंचना होगा।

31 को मिलेगा सीनेट पुरस्कार

डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने बताया कि इस बार सीनेट पुरस्कार 31 छात्रों को दिया जाएगा। 2023 बैच में 13 पीएचडी होल्डर, 11 एमएससी, 27 एमटेक, 13 बीटेक आनर्स और 123 बीटेक स्नातक शामिल हैं। जबकि 2024 बैच में 8 पीएचडी, 20 एमएससी, 19 एमटेक, 12 बीटेक आनर्स और 150 बीटेक छात्रों को डिग्री दी जाएगी।  कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथि और छात्र विशेष प्रकार की सदरी (हाफ जैकेट) और गले में विशेष सिंबल वाली उतरीय भी पहनेंगे। छात्रों से लेकर वीआईपी और वीवीआई सभी के ड्रेस का कलर अलग-अलग होगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *