जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर के जोगवान इलाके में LoC के पास संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की। आतंकियों ने सुबह करीब 6 बजे सेना की गाड़ी को अपना निशना बनाया। जिसके बाद सेना ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अखनूर के जोगवान इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने भारतीय सेना गाड़ी पर गोलीबारी की है। सोमवार की सुबह आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की है। हमले के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। संयुक्त बलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। गाड़ी में बैठे जवान सुरक्षित हैं।