सूरजपुर डबल मर्डर-केस: आरोपी कुलदीप के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में बुलडोजर कार्रवाई हो रही है। मास्टरमाइंड कुलदीप साहू के पिता और चाचा के करीब 150 डिसमिल जमीन (डेढ़ एकड़) पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहा है। बताया जा रहा है कि, रविवार रात को ही 3 टीम तैनात कर दी गई थी। सोमवार सुबह 5 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध निर्माण को ढहाया जा रहा है।

मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है। - Dainik Bhaskar

मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के पिता अशोक साहू और चाचा संजय साहू ने सूरजपुर में 6 जगहों पर अवैध निर्माण के लिए नगर पालिका ने 15 अक्टूबर को नोटिस दिया था। नोटिस में लिखा गया है कि, आपने नगर पालिका से अनुमति लिए बिना भवन निर्माण किया है, जो छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 (क) का उल्लंघन है। अपना निर्माण हटा लें। वरना प्रशासन बेदखली की कार्रवाई करने को बाध्य होगा।

इन जगहों पर है जमीन

राजस्व सूत्रों के मुताबिक, आरोपी कुलदीप साहू के पिता अशोक साहू का पुराना बस स्टैंड के पीछे वार्ड क्रमांक-7 में सवा दो डिसमिल जमीन का पट्टा है, जबकि 60 डिसमिल जमीन में मकान और अवैध निर्माण किया गया है। कुलदीप साहू के रिंग रोड मानपुर में 37 डिसमिल, मानपुर मोहल्ले में 25 डिसमिल, वार्ड क्रमांक कब्रिस्तान मोहल्ला में 25 डिसमिल और ग्राम तिलसिवां में 25 डिसमिल भूमि है, जहां बुलडोजर चलाने नोटिस चस्पा किया गया है।

सुबह पांच बजे से नगर पालिका की कार्रवाई की शुरू है।

वहीं, नगर पालिका प्रशासन ने वार्ड क्रमांक-7 में अवैध रूप से बने कुलदीप के चाचा संजय साहू के मकान पर भी नोटिस चस्पा कर दिया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सभी अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे। बुलडोजर की कार्रवाई का अभी तक कोई विरोध नहीं हुआ है।

हेड कांस्टेबल की पत्नी व बेटी की हत्या कर फेंका था शव।

ये है पूरा मामला

दरअसल, 13 अक्टूबर की रात कुलदीप साहू ने 2 साथियों NSUI जिलाध्यक्ष सीके चौधरी और रिंकू सिंह के साथ मिलकर हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। उनके शवों को आरोपियों ने कार में डालकर 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया था।  हत्याकांड का पता चलने पर आक्रोशित भीड़ ने कुलदीप साहू के घर और गोदामों में आग लगा दी थी।

सूरजपुर में प्रदर्शन किया था। मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस संरक्षण के आरोप में सूरजपुर के एसएसपी एमआर आहिरे को हटा दिया गया है। मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस संरक्षण देने का आरोप है। इसकी जांच के लिए सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने बैकुंठपुर एएसपी मोनिका ठाकुर और बलरामपुर जिले के एसडीओपी एमानुएल लकड़ा के नेतृत्व में जांच टीम बनाई है। जांच टीम ने भी जांच पूरी कर ली है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *