रात में सड़क पर आया 31 हाथी का दल, गांव में कराई गई मुनादी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा में शुक्रवार रात 8 बजे 31 हाथी का दल सड़क पर आ गया। उनके रोड क्रॉस करते तक राहगीरों की कतार लग गई। हाथी ट्रैकिंग कर्मचारियों रो पता लगते ही राहगीरों को दोनों ओर रोक दिया गया था। मामला वन परिक्षेत्र के दुर्गापुर गांव के पास का है।

इस दौरान वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे, ताकि हाथियों का दल आसानी से रोड क्रॉस कर सके, लेकिन वाहनों की लंबी कतार और शोरगुल से हाथी रोड क्रॉस नहीं कर रहे थे। दल में छोटे शावक होने के कारण काफी देर तक हाथी का दल रोड किनारे रुका रहा। कुछ देर बाद लारीपानी जंगल की ओर गए, तब वाहनों को पार कराया गया।

Elephants came on the National Highway three times | हाथियों का दल 3 बार  नेशनल हाईवे पर पहुंचा: सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतार, वन विभाग कर रहा  निगरानी -

22 हाथियों का दल बाकारूमा रेंज पहुंचा

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे भी 22 हाथियों का दल लैलूंगा रेंज के लारीपानी रोड को क्रॉस कर बाकारूमा जंगल की ओर चला गया। बताया जा रहा है कि 22 और 31 हाथियों का दो दल लैलूंगा रेंज में था, लेकिन एक दल के जाने के बाद अब दूसरा भी उसी रूट पर जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा है।

32 elephants went from the city to Dugli in the night, the state highway  remained closed for 45 minutes, alert in 20 villages | हाथियों की दहशत: रात  में नगरी से दुगली

शावक के कारण नहीं करते हैं सड़क पार

लैलूंगा सबडिविजन एसडीओ एमएल सिदार ने बताया कि दल में शावक होते हैं, तो वे काफी धीरे धीरे चलते हैं। रोड क्रॉस करने में काफी सावधानी बरतते हैं। शुक्रवार की रात करीब 8 बजे हाथी दल रोड क्रॉस करने पहुंच गए। हाथियों के दल पर निगरानी की जा रही है। देर रात तक यह दल रोड क्रॉस कर लिया होगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *