छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का शुक्रवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। वह कवर्धा-बेमेतरा के रास्ते से रायपुर लौट रहे थे। तभी हाईवे में उनकी कार पिकअप से टकरा गई। मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मंत्री बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें एंबुलेंस सेवा और प्रशासन के सक्रिय प्रयासों से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर तत्काल रायपुर लाया गया। पचपेड़ी नाका स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।
हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर संदीप दवे ने बताया मंत्री नेताम के बाएं हाथ में फैक्चर है। छाती में हल्की सी चोट है। इसके अलावा शरीर में कहीं भी फ्रैक्चर नहीं है। एहतियात के तौर पर उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉक्टर को मंत्री के इलाज की तमाम तैयारियां करने के निर्देश दिए। रायपुर के कलेक्टर और एसएसपी भी हालात को मॉनिटर कर रहे हैं। मंत्री से मिलने देर रात विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और अन्य नेता पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे को लेकर लिखा- मैं प्रभु राम से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पिकअप के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री नेताम शुक्रवार को कवर्धा गए थे। वहां वे कृषि अनुसंधान केंद्र भवन के लोकार्पण में शामिल हुए। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी थे। कार्यक्रम के बाद मंत्री नेताम रायपुर के लिए रवाना हो गए। इसी बीच, बेमेतरा के ग्राम जेवरा में पिकअप काफिले में घुसकर मंत्री की कार क्रमांक- सीजी 02 बीए 5550 को टक्कर मार दी। हादसे में मंत्री के साथ उनके ड्राइवर को चोट आई है। आगे चल रहे काफिले के सुरक्षा जवानों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी है।