साय सरकार का निर्णय: तिलहन पर अनुदान 500 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया

Chhattisgarh Cabinet Meeting, Chief Minister Vishnu Dev Sai, Withdrawal of Surrendered Naxal Case, Council of Ministers Sub-Committee, Chhattisgarh Naxalite Surrender Policy 2025, Public Trust Bill II 2025, Amendment in Law, First Supplementary Estimates 2025-26, Chhattisgarh Appropriation Bill 2025,

छत्तीसगढ़ में तिलहन फसलों के बीज उत्पादन एवं वितरण पर अनुदान 500 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर यह वृ​द्धि कृषक समग्र विकास योजना के तहत अक्ती बीज संवर्धन योजना के तहत की गई है। अब तिलहनी फसलों के लिए बीज उत्पादन और वितरण अनुदान को प्रति क्विंटल 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है।

इससे तिलहन उत्पादक किसानों को लाभ होगा। बता दें कि अक्ती बीज संवर्धन योजना की शुरुआत से बीज उत्पादन और वितरण अनुदान में वृद्धि नहीं की गई थी। ताजा वृद्धि किसानों को बीज की गुणवत्ता सुधारने और उत्पादन में वृद्धि करने में मदद करेगा। इससे किसान तिलहन फसलों की कृषि के लिए प्रोत्साहित होंगे और तिलहन फसलों की अधिक उपज के लिए बेहतर बीज का इस्तेमाल करेंगे। इस पहल से तिलहन फसलों की उत्पादकता बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *