चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान को झुकना पड़ा, भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे

चैंपियन ट्राफी में भारत का सख्त रूख देखने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आखिरकार झुकना पड़ा और उसने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड गॉडल स्वीकार कर लिया। शनिवार को आइसीसी के सभी 15 सदस्यों की लगातार दूसरे दिन बर्चुअल बैठक हुई।

इसमें आइसीसी ने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को साफ शब्दों में कह दिया कि भारतीय जय शाह, बीसीसीआइ सचिव टीम किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में पीसीबी के सागने सिर्फ दो ही विकल्प हैं, या तो वह चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छोड़ दे या हाइब्रिड गॉडल स्वीकार कर ले। इसके बाद पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल अपनाना उचित समझा। हालांकि आधिकारिक तौर पर आइसीसी और पीसीबी ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।

पीसीबी ने रखी शर्त, हम भी भारत नहीं जाएंगे

पीसीबी ने आइसीसी के सामने एक शर्त रखी हैं। पीसीबी ने कहा कि यदि भविष्य में भारत में आइसीसी टूर्नामेंट होता है तो पाकटीग भारत नहीं जाएगी। उसके मैच तटस्थ स्थल पर आयोजित किए जाएंगे। भारतीय टीग 2008 के बाद कभी पाकिस्तान नहीं गई है, पर पाक टीग आइसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत आती रही है। हाइब्रिड मॉडल से इस तरह होंगे मैच आइसीसी ने हाइब्रिड मॉडल का प्रारूप पीसीबी के आगे पेश किया था, जो उसने मंजूर कर लिया। भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे। यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल फाइनल में पहुंचती है तो ये मैच दुबई में होंगे। यदि भारतीय टीम 2 नॉकआउट में जगह नहीं बना सकी तो दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच पाकिस्तान के लाहौर में होंगे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *