संसद के शीतकालीन सत्र का आज नौवां दिन, विपक्षी सांसदों ने कल काली जैकेट पहनी

संसद के शीतकालीन सत्र का आज नौवां दिन है। पिछले दिन की कार्यवाही में विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए। विपक्षी सांसदों के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए ये भी कहा- ‘स्कूल देखो- अडाणी’, ‘सड़कें देखो- अडाणी’, ‘ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी’ के नारे लगाए।

वहीं, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच तीखी बहस हुई। निशिकांत दुबे ने आरोप लगाए कि विपक्ष सरकार गिराने की लगातार कोशिशें कर रहा है। निशिकांत ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या आप खालिस्तान समर्थकों और कश्मीर का विभाजन चाहने वालों से नहीं मिले? निशिकांत ने ये भी बताया कि विपक्षी नेताओं का एक धड़ा पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश को मिली तरक्की को गलत साबित करना चाहता है।

विपक्ष के नेता पॉलिटिकल नौटंकी कर रहे

अडाणी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो अपने को LoP (विपक्ष का नेता) कहते हैं, अच्छा होता कि वे अयोध्या के राम मंदिर की परिक्रमा कर लेते तो उनका पूरा खानदान तर जाता। यहां जो वे पॉलिटिकल नौटंकी कर रहे हैं, इससे अच्छा तो वे राजघाट पर जाकर बैठ जाते।

वहीं, विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कहा- जहां तक जीरो अवर (शून्यकाल) का सवाल है, स्पीकर सर ने कहा था कि उनकी (विपक्ष) और इधर वालों (सत्ता पक्ष) दोनों की बात सुनेंगे। लेकिन वे रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर सदन में आए। जो नियम बनाया गया था कि प्लेकार्ड्स लेकर सदन में नहीं आएंगे। इन्होंने नियम तोड़ा है। संसद के बाहर रंग-बिरंगे कपड़े पहनने का इन्होंने जो फैशन शो शुरू किया है, ये हमारी संसदीय गरिमा को गिराता है। अपोजिशन पार्टियों को ऐसा दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए। आपको रेल मंत्री का बयान सुनना चाहिए। सदन में जो भी बिजनेस होना है, उसमें हिस्सा लेना चाहिए। हंगामा करने से देश में गलत संदेश जाता है। हंगामा करने से वोट नहीं मिलता। अच्छा व्यवहार करने से ही लोग पसंद करते हैं।

मोदी अब संभल में आग लगाना चाहते हैं

असम से सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि भाजपा झूठ बोल रही है। वे संसद नहीं चलाना चाहते। राहुल गांधी देश में शांति कायम करना चाहते हैं। पीएम मोदी ने जिस तरीके से मणिपुर में आग लगाई, वैसे ही संभल में आग लगाना चाहते हैं। राहुल गांधी को संभल जाने से रोका गया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *