छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार की देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि हाल में खुले कैंप के आउटर कार्डन में जवान ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हैवी फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुई है। जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है। मौके पर जवानों ने माेर्चा सम्हाला हुआ है। जिला मुख्यालय और प्रदेश मुख्यालय से अफसर इस मुठभेड़ पर पूरी नजर रखे है। बैकअप के लिए टीम को लाइनअप अफसरों ने किया है।
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में नक्सलियों के कोर इलाके झिडपल्ली में सुरक्षाबलों का कैंप खुला है। गुरुवार की रात कैंप के आउटर कार्डन में भारी संख्या में जवान तैनात थे। इसी दौरान जंगल में घने झाड़ियों के पीछे छिपकर नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हालांकि, नक्सलियों की गोलियों का जवानों ने भी जवाब दिया। गुरुवार की रात दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर ही मौजूद हैं। फिलहाल अंदरूनी और नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है।