मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक सरकारी स्कूल में 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रिंसिपल ने स्कूल न आने पर छात्र को फटकार लगाई थी। इससे भड़का छात्र शुक्रवार दोपहर कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा और प्रिंसिपल पर गोलियां बरसा दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
पुलिस के अनुसार, छात्र शुक्रवार सुबह स्कूल नहीं पहुंचा था। दोपहर में स्कूल पहुंचा तो प्रिंसिपल सुरेंद्र सक्सेना ने उसे फटकार लगाई। इसके बाद वह वॉशरूम चले गए। इसी दौरान पीछे से पहुंचे छात्र ने कट्टे से उनके सिर में गोली मार दी। यहां से वह प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचा और शिक्षक और छात्राओं को बयान देने पर मारने की धमकी दी। इसके बाद प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी छात्र इतना उदंड था कि नशे के लिए शिक्षकों से पैसे मांगता था। प्रिंसिपल ने उसके पिता को बुलाकर कई बार शिकायत भी की थी। बीते हफ्ते भी वह बैग में कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा था।