जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने लापता नाबालिग के केस का खुलासा कर लिया है। बुधवार को पुलिस ने कुनकुरी थाना इलाके के महुआटोली गांव के खेत नाबालिग का शव बरामद किया है। एसपी शशिमोहन सिंह ने घटना की वजह प्रेम त्रिकोण से उपजे विवाद को बताया है।
नाबालिग, उसका प्रेमी और प्रेमी की दूसरी महिला मित्र विवाद हुआ। विवाद के बाद नाबालिग युवती ने अपने प्रेमी के आउट हाउस में खुदकुशी कर ली थी। नाबालिग का शव देखकर डरे प्रेमी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर नाबालिग के शव काे खेत में दफना दिया था। शव को खेत में दफनाने के बाद आरोपी ने उसके उपर धान लगा दिया और हैदराबाद चला गया। पुलिस ने प्रेमी से जब पूछताछ की, तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया है। आरोपी का नाम पुलिस द्वारा हेमंत प्रधान बताया जा रहा है। आरोपियों पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।